डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि0, देहरादून उत्तराखण्ड का एक अग्रणी सहकारी बैंक है। बैंक अपने ग्राहको को उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आधुनिकतम सी0बी0एस0 प्रणाली पर संचालित इस बैंक द्वारा सभी सुविधाएं जैसे - आर0 टी0 जी0 एस0, एन0ई0एफ0टी, पोस, ई-कामर्स, आई0एम0पी0एस0 एवं ए0टी0एम0 आदि प्रदान की जा रही है। हमारे द्वारा अपने सम्मानीय ग्राहको को सरकार द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री जीवनज्योति एवं जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री जन-धन योजना एवं डी0बी0टी0एल0 का भी पूर्ण लाभ दिया जा रहा है। हम अपने ग्राहको को व्यक्तिगत एवं कारपोरेट ऋण योजनाओं के द्वारा विस्तृत सेवाएं प्रदान करते है। हम अपने बैंक से जुड़ी 39 प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समितियां के माध्यम से कृषि क्षेत्र ऋणों द्वारा किसानो को भी अपनी सेवाएं प्रदान करते है। बैंक द्वारा छोटे एवं मध्यम उद्यमियों के लिए भी ऋण योजनाएं संचालित की जा रही है।
बैंक की समूचे जनपद में 27 शाखाएं (पूर्णतया सी0बी0एस0, कम्प्यूटरीकृत एवं वातानुकूलित) एवं 19 ए0टी0एम कार्यरत है। जिनके द्वारा हम पूरे जिले में हम अपने ग्राहको तक पहुचने का प्रयास करते है। हम अपने दूरस्थ ग्राहको एवं अधिक से अधिक ग्राहको तक पहुचने के लिए नई शाखाएं खोलने के लिए प्रयासरत है। बैंक अपने ग्राहको को उच्चस्तरीय सेवाएं बढ़ाने के लिए सभी सम्भावनाओं पर प्रयासरत है।
31-03-2023 को बैंक में जमा कुल निक्षेप 120,197.63 लाख रुपये था। बैंक प्रगति का सूक्ष्म विवरण निम्नवत है।
बैंक द्वारा अपने एन0पी0ए0 को व्यवस्थित करने की समुचित व्यवस्था की गयी है। और बैंक के एन0पी0ए0 को ऋण के अनुपात में 5 % के अन्तर्गत रखने की भारतीय रिजर्व बैंक के मानको का पालन करने का पूर्ण प्रयास है। के0वाई0सी0 एवं एनटी मनीलान्र्डिग के लिए सभी वैधानिक नॉर्म्स के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है। अपने ऋण, डिपोजिटर्स एवं ऋण उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए बैंक द्वारा बीमा कराया जाता है।
बैंक अपने ग्राहको को लॉकर्स की सुविधाएं भी प्रदान करता है। बैंक अपने ग्राहको द्वारा दिये गये सुझाव एवं शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से करता है। बैंक के सभी कर्मचारी अपने ग्राहको के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए प्रतिबद्ध है।
मैं देहरादून जनपद की सम्मानित जनसामान्य के साथ-साथ अपने संचालक मण्डल, अंशधारकों और अपने कर्मचारियों का आभार प्रकट करता हूँ जिनके सहयोग से बैंक प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
सचिव/महाप्रबन्धक
डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि0, देहरादून